Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL/एसएच 91 पर यूरिया लदा ट्रक पलटा, चालक फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, September 10, 2025

SUPAUL/एसएच 91 पर यूरिया लदा ट्रक पलटा, चालक फरार

छातापुर-जदिया पथ (एसएच 91) पर बुधवार की अहले सुबह राजगांव के समीप एक बड़ा हादसा हो गया. यूरिया से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी.

लोगों ने आशंका जताई कि कहीं यह खेप कालाबाजारी की नीयत से तो नहीं ले जाई जा रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया राजेश कुमार ने तत्काल जदिया पुलिस और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार को सूचित किया. सूचना मिलते ही जदिया पुलिस और कृषि पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार ने स्पष्ट किया कि ट्रक में लदा यूरिया पूरी तरह वैध है और इसे मधेपुरा रैक प्वाइंट से लोड किया गया था. यह खेप छातापुर प्रखंड के चुन्नी सहित पांच प्रतिष्ठानों पर आपूर्ति के लिए भेजी गई थी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में जो कालाबाजारी की आशंका जताई जा रही है, वह पूरी तरह निराधार है. हादसे के बाद यूरिया की बोरियां सड़क पर बिखरी पड़ी रहीं और लोग उसे देखने के लिए जुट गए. हालांकि, पुलिस और प्रशासन की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और ट्रक से लदी खेप को सुरक्षित करने की कार्रवाई शुरू कर दी. इस घटना ने एक ओर जहां ग्रामीणों के बीच कालाबाजारी को लेकर संदेह पैदा कर दिया, वहीं प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यूरिया की खेप पूरी तरह नियमानुसार और निर्धारित आपूर्ति चैनल के तहत ही लाई गई थी.