Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL/1080 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, September 29, 2025

SUPAUL/1080 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार

सरायगढ़ भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने एनएच 27 पर पिपराखुर्द चौक के पास एक टोयोटा कार से 1080 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद की.
थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार के जरिए भारी मात्रा में शराब तस्कर पूर्वी कोसी तटबंध होकर बाहर जाने वाला है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार का पीछा किया. पुलिस को देख चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. कार की तलाशी में 36 कार्टून से कुल 1080 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई. पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना लाया है. मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत कार मालिक एवं अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 203/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.