Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:एनएच 106 पर सड़क हादसा: बाइक-कार की टक्कर में एक की मौत, दो घायल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, September 29, 2025

SUPAUL:एनएच 106 पर सड़क हादसा: बाइक-कार की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर कदम चौक के समीप एनएच 106 पर सोमवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में सुपौल रेफर किया गया है.

स्थानीय ग्रामीणों और पिपरा थाना पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी पिपरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान विजेंद्र कुमार (25 वर्ष), निवासी कोरियापट्टी, देवीपुर पंचायत, थाना राघोपुर के रूप में हुई है. अन्य दो घायलों की पहचान रंजीत कुमार (25 वर्ष) एवं किशोर कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार तेज थी और अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बलेनो कार से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल सुपौल में कराया जा रहा है, जबकि घायलों का इलाज वहीं चल रहा है. पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर थाना लाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.