Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/धारदार हथियार से कई जगह गोदकर महिला की निर्मम हत्या - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, September 7, 2025

MADHEPURA/धारदार हथियार से कई जगह गोदकर महिला की निर्मम हत्या

पुरैनी थाना क्षेत्र के वंशगोपाल पंचायत में महिला की धारदार हथियार से कई जगह गोदकर हत्या कर दी गई, पुलिस मामले की गहन तहकीकात में जुटी हुई है. मालूम हो कि रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वंशगोपाल पंचायत में एक महिला का शव आंगन में पड़ा हुआ है.

सूचना प्राप्त होने के बाद पुरैनी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघव शरण अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं जांच पड़ताल में जुट गया. पुलिस के जांच उपरांत मृतका की पहचान वंशगोपाल पंचायत वार्ड नंबर दो निवासी स्वर्गीय मो रसूल की पत्नी मेहरून खातून के रूप में की गयी. शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी धारदार हथियार से मृतक के शरीर पर कई जगह काटा गया है. इसी क्रम में उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु एफएसएल, डॉग स्क्वायड टीम एवं तकनीकी शाखा की टीम को सूचित किया एवं घटनास्थल को घेरकर सुरक्षित रखा गया है. पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि घटना के मूल कारण का पता लगाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है, इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों के बारे में पता लगाकर त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है. घटना की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र भर में फैल गई, लोगों का जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया.