ऋषिकेश। रघुपति राघव राजा राम.. गीत में आपत्तिजनक बोल के कारण विवादों में घिरी लोकप्रिय भोजपुरी गायिका देवी सिंगल मदर बनी हैं। खास बात है कि उन्होंने अविवाहित रहकर बच्चे को जन्म दिया।
उन्होंने आधुनिक चिकित्सा पद्धति की मदद से सिंगल मदर बनने का साहसिक निर्णय लेकर सामाजिक बंदिशों को तोड़कर मिसाल पेश की है।
उन्होंने बीते मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में आधुनिक चिकित्सकीय पद्धति से बच्चे को जन्म दिया है। एम्स प्रशासन ने बताया कि मंगलवार को देवी ने आपरेशन के जरिए बच्चे को जन्म दिया। मां व बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।
एम्स प्रशासन ने स्वजनों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि उन्होंने जर्मनी में स्पर्म बैंक पद्धति से गर्भधारण किया था। वहीं, देवी ने बच्चे को जन्म देने के कुछ घंटे बाद उनके जीवन में आए नन्हें मेहमान के साथ अपनी फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रशंसकों के साथ साझा की है।
देवी के गाने से मचा था बवाल
बिहार की राजधानी पटना में वर्ष 2024 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर बापू सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें लोकगायिका देवी को भी आमंत्रित किया गया था।
देवी ने जैसे ही 'रघुपति राघव राज राम, ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' भजन गाया, वैसे ही भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस गाने को रोक कर मंच से जय श्रीराम के नारे लगाए गए थे। तब देवी ने दावा किया था कि उन्हें धमकी मिल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि उसे भी गांधीजी के पास भेज दिया जाएगा।
भोजपुरी गानों में अश्लीलता का करती हैं विरोध
बिहार का शान कही जाने वाली देवी का जन्म छपरा जिला में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और संगीत की शिक्षा छपरा से ही पूर्ण की। देवी को उनके सभ्य गानों के लिए जाना जाता है।