बनमा ईटहरी. प्रखंड के ईटहरी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल समय के दौरान एक शिक्षिका मेज पर पैर रखकर नींद लेती दिखायी दी, जबकि दूसरी शिक्षिका मोबाइल फोन में व्यस्त थी.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि कोशी लाइव नहीं करता है. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. वायरल वीडियो में विद्यालय की सहायक शिक्षिका सोनिया कुमारी और सुधा कुमारी अपने कर्तव्यों की अनदेखी करती स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं.
शिक्षण समय में इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार, विद्यालय के अन्य शिक्षक भी छात्रों की पढ़ाई पर समुचित ध्यान नहीं दे रहे हैं और अधिकांश समय आराम या निजी कार्यों में व्यतीत कर रहे हैं. इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलशन कुमार झा ने कहा कि हमें घटना की जानकारी प्राप्त हो चुकी है. इस मामले की जांच शीघ्र करायी जायेगी तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद स्थानीय अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने मांग की है कि शिक्षा विभाग इस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करे.