Kosi Live-कोशी लाइव Bihar: सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने RJD विधायक को घेरा, MLA बोले- ऐसे 400 गांव - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, September 27, 2025

Bihar: सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने RJD विधायक को घेरा, MLA बोले- ऐसे 400 गांव


बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. विधायक अपने क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी के तहत रोहतास जिले के दिनारा विधानसभा के राष्ट्रीय जनता दल के विधायक विजय कुमार मंडल अपने क्षेत्र के दौरे पर थे.

इस दौरान एक गांव के लोगों ने विधायक के काफिले को रोक लिया और उनसे सड़क को लेकर सवाल करने लगे. इस पर विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा में ऐसे 400 गांव है. इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रोहतास जिले से सामने आया मामला

यह पूरा मामला रोहतास जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र का है. यहां राजद विधायक विजय कुमार मंडल स्थानीय योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि उनके गांव में सड़क अब तक नहीं बनी है, जिससे आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार विधायक से शिकायत की गई, लेकिन संतोषजनक समाधान नहीं मिला.

उजियारपुर में भी RJD विधायक को झेलना पड़ा लोगों का गुस्सा

इससे पहले समस्तीपुर के उजियापुर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक आलोक मेहता को अपनी ही विधानसभा के लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. जानकारी के मुताबिक राजद विधायक शुक्रवार को उजियारपुर के रायपुर पंचायत के आईटीआई महादलित टोला में गए थे. विधायक जी को देखते ही कुछ लोग भड़क गए. लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा. खुद को राजद वोटर बताने वाले कुछ लोगों ने विधायक से कहा कि आप लालटेन के नाम पर कलंक हैं. सब बेकार कर दिया. कुछ नहीं किए. पांच सालों में कभी पूछने नहीं आए. अब चुनाव करीब तो समय मिला है. यह सुनकर आलोक मेहता असहज हो गए.