Kosi Live-कोशी लाइव तमिलनाडु: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 29 की मौत; बड़ी संख्या में लोग घायल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, September 27, 2025

तमिलनाडु: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 29 की मौत; बड़ी संख्या में लोग घायल

तमिलनाडु के करूर में एक्टर से नेता बने विजय की रैली में भगदड़ जैसी स्थिति की वजह से कई बच्चों सहित कम से कम 29 लोगों की मारे जाने की खबर है. इसमें हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए है.

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि 29 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था.दावा किया जा रहा है कि टीवीके प्रमुख विजय की करूर रैली में भगदड़ जैसी स्थिति में घायल हुए और बेहोश होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे के बाद राज्य के मंत्री, शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी करूर पहुंच गए हैं.

इस बीच मुख्यमंत्री स्टालिन ने करूर में हुए हादसे के बाद आम जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने शीर्ष पुलिस अधिकारियों को करूर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री स्टालिन के कल रविवार को करूर जाने की उम्मीद है.

तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रमुख और अभिनेता-राजनेता विजय की अगुवाई में आज शनिवार को आयोजित एक रैली में भगदड़ जैसी स्थिति देखी गई और कुछ बच्चों सहित कई लोग बेहोश हो गए. विजय जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तब भीड़ लगातार बढ़ती गई और बेकाबू हो गई. इस बीच भीड़ की वजह से पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और कुछ बच्चों सहित कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े.

पार्टी के कार्यकर्ता समेत कई लोग हुए बेहोश

लोगों के बेहोश होते देख कई कार्यकर्ताओं ने वहां पर शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर विजय ने ध्यान दिया और अपना भाषण रोककर खासतौर से तैयार की गई प्रचार बस के ऊपर से पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दी.

हालांकि भारी भीड़ की वजह से एंबुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने के लिए रास्ते से गुजरने में काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. बेहोश लोगों को एंबुलेंस के जरिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया और उनमें से कुछ कथित तौर पर अपनी जान के लिए संघर्ष कर रहे हैं. विजय ने बेकाबू होती स्थिति को समझा और अपना भाषण छोटा करते हुए पहले ही खत्म कर दिया.

CM स्टालिन का मेडिकल सुविधा देने का निर्देश

करूर में जनसभा के दौरान भगदड़ की घटना पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने X पर पोस्ट किया, "करूर से आ रही खबर चिंताजनक है. मैंने पूर्व मंत्री वी. सेंथिलबालाजी, मंत्री सुब्रमण्यम और जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है कि वे भीड़ में फंसकर बेहोश हुए और अस्पताल में भर्ती लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान करें."


उन्होंने आगे कहा, "मैंने पड़ोसी तिरुचिरापल्ली जिले के मंत्री अनबिल महेश को भी युद्धस्तर पर सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा, मैंने एडीजीपी से वहां स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने के लिए बात की है. मैं जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं.