बिहार में एक सुसर ने सुपारी देकर अपने दामाद की हत्या करवा दी। सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के कोईली गांव के सरेह में हत्या कर दो युवकों के शव को फेंक देने के मामले का पुलिस ने सफल उद्भेन कर लिया है। दामाद की अय्याशी से तंग ससुर ने सुपारी देकर करायी थी। हत्या पुलिस ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ हत्या की सुपारी देने वाले ससुर हो भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के हरिकेश निवासी भोला राम और बिकाऊ राम के रुप में की गई। वहीं सुपारी देने वाले ससुर की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा निवासी अक्लू महतो के रुप में की गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, बाइक व हत्या के समय पहने गए गये कपड़े को भी बरामद कर लिया है। एसपी अमित रंजन ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि 17 अगस्त की सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक का शव कोईली गांव के सरेह में फेंका गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से दिलीप कुमार नाम के युवक का शव मिला। जांच के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी एक और शव राजेश पासवान का मिला। दोनों का धारदार हथियार से वार कर हत्या किया गया था। हत्या मामले में एफआईआर दर्ज कर कांड के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें बथनाहा थाने की पुलिस और डीआईयू टीम को शामिल किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में संलिप्त दो बदमाशों की पहचान कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। भोला राम व बिकाऊ राम ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मृतक दिलीप के ससुर अकलू महतो ने हत्या की सुपारी दी थी।
अय्याशी के लिए औने-पौने दाम पर बेच रहा था महंगी जमीन
इधर, पुलिस की पूछताछ में अकलू महतो ने बताया कि उसका दामाद अय्याशी की लत लग गयी थी। तीन-चार वर्षों से वह अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर अय्याशी करने लगा था। दिसंबर 24 में भी दिलीप ने अपनी कीमती जमीन औने-पौने दाम पर बेच दिया था। अय्याशी के चक्कर में दिलीप अपने परिवार को भरण-पोषण के लिए भी पैसे नही दे रहा था और सारा पैसा अय्याशी में उड़ा रहा था। विगत कुछ माह से वह शराब के धंधे में जुड़ गया था। नेपाल से शराब का खेप मंगवाकर यहां तस्करी कर रहा था। अपनी बेटी के कहने पर समझाने गए ससुर के साथ दिलीप ने मारपीट व गाली-गलौज की। इसके बाद उसके ससुर ने उसकी हत्या करवाने के लिए सुपारी दी।