मधेपुराः कहते हैं, मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं और सेवा से बड़ा कोई कर्म नहीं. इसी सच्चाई को एक बार फिर चरितार्थ कर दिखाया मधेपुरा जिला के आलमनगर से सात बार लगातार विधायक और बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने. घटना शुक्रवार की देर रात की है. मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र के योगीराज में एक मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गया. मजदूर साइकिल से पैदल ही अपने बासा से लौट रहा था कि तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उसे रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में मजदूर मनोज शर्मा, पिता स्व. घनश्याम शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. पता चलते ही विधायक तुरंत अस्पताल पहुंच गए और परिवार वालों को ढांढ़स बंधाया.
हादसे की सूचना जैसे ही विधायक नरेंद्र नारायण यादव तक पहुंची, वे उस समय अपने बाला टोल स्थित आवास पर समर्थकों संग बैठे थे. लेकिन खबर मिलते ही उन्होंने बिना देर किए गमछा कंधे पर रखा और सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुरैनी पहुंच गए. वहां उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद भी दी. यही नहीं, विधायक ने रात में ही जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर शव का पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था करवाई. उनके इस मानवीय पहल और सादगीपूर्ण व्यवहार को देखकर वहां मौजूद हर कोई भावुक हो उठा.