Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/BIHAR:महिला दरोगा दूसरी शादी करने का दबाव बना रही थी, परेशान होकर फंदे से झूल गया अनुज - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, August 9, 2025

SAHARSA/BIHAR:महिला दरोगा दूसरी शादी करने का दबाव बना रही थी, परेशान होकर फंदे से झूल गया अनुज

8अगस्त को गयाजी में एसएसपी ऑफिस के मीडिया सेल में पदस्थापित अनुज कश्यप सुसाइड केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि अपने ही साथ काम करने वाली एक महिला दरोगा से परेशान होकर दरोगा अनुज कश्यप ने आत्महत्या की।

आरोप है कि महिला दरोगा से उस काम के लिए मजबूर कर रही थी जो वह करना नहीं चाह रहा था। और, परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी। वहीं रामपुर थाना की पुलिस ने आरोपी महिला दरोगा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

महिला दरोगा शादी करने के लिए बना रही थी दबाव
इस संबंध में दरोगा अनूज कश्यप के पिता भावनाथ मिश्रा ने बताया कि मेरे बेटे का बैचमेट महिला दरोगा शादी करने के लिए परेशान कर रही थी। अनुज को पत्नी से तलाक लेने के लिए दबाव बना रही थी।लगातार अनूज पर पत्नी से तलाक लेने के प्रेशर के कारण अनुज ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने आरोपी महिला दरोगा को हिरासत में लिया
दरोगा अनुज के पिता ने महिला दरोगा स्वीटी कुमारी पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप थाने में लगाया है। पुलिस के सामने दावा किया है कि गयाजी के बेलागंज थाना में तैनात महिला दरोगा ने बेटा अनुज कश्यप को पत्नी से तलाक लेने का दबाव बना रही थी और शादी करने का दबाव बना रही थी। गुरुवार की देर रात दरोगा अनुज कश्यप घर पर लौटा था। उस दौरान महिला दरोगा से फोन पर बातचीत भी हुई थी। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी? पुलिस उसकी जांच कर रही है।