सहरसा में रविवार शाम बदमाशों ने एक किराना दुकानदार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। दुकानदार सुजीत कुमार इस हमले में बाल-बाल बच गए। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के बहुअरवा वार्ड नंबर 9 की है।
रंगदारी में सामान मांगने पहुंचे थे बदमाश
पुलिस के अनुसार, 9 अगस्त की शाम वार्ड नंबर 6 के प्रवीण कुमार और एक अज्ञात युवक बाइक से दुकान पर पहुंचे। उन्होंने घरेलू सामान लिया और पैसे मांगने पर धमकी दी कि “यह सामान रंगदारी में ले रहे हैं।” विरोध करने पर आरोपी सामान लेकर चले गए और जान से मारने की धमकी दे गए।
अगले दिन लौटे और चलाई गोली
अगले दिन शाम करीब 5 बजे दोनों आरोपी फिर दुकान पर पहुंचे और सुजीत कुमार को निशाना बनाते हुए गोली चला दी। गोली दुकानदार को नहीं लगी, लेकिन घटना से आसपास के लोग सहम गए। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सामने आया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, छापेमारी जारी
सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा।
घटना के बाद इलाके में तनाव और गुस्सा है। लोगों ने रंगदारी वसूली और गोलीबारी जैसी वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।