कोशी लाइव
मधेपुरा से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
मधेपुरा,जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक के मृत्यु के बाद मृत कर्मी के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार विधान सभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव विधायक निरंजन मेहता जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू कुमारी बीस सूत्री उपाध्यक्ष दीपक कुमार बिजेंद्र नारायण यादव जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार डीपीओ अभिषेक कुमार एसडीओ संतोष कुमार ने बारी बारी से लिपिक पद के लिए 52 तथा परिचारी पद के 17 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।इस से पूर्व सभी आगत अतिथियों को पौधा,स्मृति चिन्ह तथा चादर देकर स्वागत किया गया।मौके आर प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सभी नवनियुक्त कर्मी अपने कार्य स्थल पर ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेंगे।उन्होंने कहा सभी कर्मी सरकार के विकास कार्य में भरपूर सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा नीतीश सरकार की ही देन है कि सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर के तहद कार्य करने का मौका मिला है। विस उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि नीतीश सरकार बेरोजगार छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए हमेशा चिंचित रहते है। विद्यालय निरंजन मेहता ने भी नीतीश सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्य तथा उनके द्वारा किए गए उपलब्धि को विस्तार से बताया।जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास था सभी अभ्यर्थियों को समय पर नियुक्ति पत्र मिले जो साकार हुआ।उन्होंने कहा वंचित शेष अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति पत्र देने की करवाई की जाएगी। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी देखी गई। उपस्थित लोगों ने शिक्षा विभाग द्वारा इस तरह कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्ति पत्र देने की करवाई से विभाग की भुरी भूरी प्रशंसा किए।तथा खासकर नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को धन्यवाद दिया।