Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL/म्यूचुअल ट्रांसफर के तहत शिक्षक पप्पू कुमार ने गुरुवार को विद्यालय में दिया योगदान - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, August 28, 2025

SUPAUL/म्यूचुअल ट्रांसफर के तहत शिक्षक पप्पू कुमार ने गुरुवार को विद्यालय में दिया योगदान


कोशी लाइव
छातापुर सुपौल से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
छातापुर(सुपौल) छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड एक  स्थित पी एस यादव राम टोला नरहेया विद्यालय में म्यूचुअल ट्रांसफर के तहद एक शिक्षक गुरुवार को विद्यालय में योगदान दिया। एचएम कंचन कुमारी ने बताया कि गुरुवार को म्यूचुअल ट्रांसफर के तहद इस विद्यालय में शिक्षक पप्पू कुमार ने गुरुवार को योगदान दिया है जबकि इस विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका अंजली मिश्रा इनके स्थान पर चले गए है। एचएम  ने बताया कि शिक्षिका  अंजली मिश्रा के जाने से बच्चे सहित विद्यालय परिवार  को जहां  गम हुआ वहीं नए शिक्षक पप्पू कुमार के आने से खुशी भी हुआ।उन्होंने कहा कम समय में अंजली ने बच्चों को दिए गए प्यार ,स्नेह तथा गुणवत्तापूर्ण से शिक्षा देने में कामयाब रही साथ ही साथ विद्यालय में सभी शिक्षकों के साथ भी अच्छा व  मित्रवत व्यवहार बना कर रही।उनके जाने से ग़म तो हुआ लेकिन नए शिक्षक पप्पू कुमार के आने से ग़म खुशी में बदल गया।उन्होंने विद्यालय परिवार की और से नए शिक्षक बधाई जी शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को प्यार में दुलार से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की बात कही।अब पुनः इस विद्यालय में चार शिक्षक तथा शिक्षिकाएं हो जाने से पठन पाठन कार्य को गति मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से पोशाक में आने की बात कही।इस मौके पर वरीय शिक्षक फैज अहमद मधुलता कुमारी रसोइया रुकिया देवी सरिता देवी मौजूद रही। नवपदस्थापित शिक्षक सभी को मिठाई खिला कर मुंह मीठा करवाए।