Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/मधेपुरा में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार:देशी कट्टा और कारतूस बरामद, चोरी की अपाचे बाइक भी जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, August 14, 2025

MADHEPURA/मधेपुरा में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार:देशी कट्टा और कारतूस बरामद, चोरी की अपाचे बाइक भी जब्त

मधेपुरा में पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को भर्राही थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत चौरा पुल के पास से पकड़ा। आरोपी कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज का रहने वाला है।


आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। - Dainik Bhaskar
आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि, 13 अगस्त को एएसआई राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम संध्या गश्त पर निकली थी। इसी दौरान सूचना मिली कि चौरा पुल के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में बाइक के साथ खड़ा है। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन पीछा कर उसे दबोच लिया गया।

पूछताछ में आरोपी की पहचान सिकेन्द्र यादव के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और चोरी की अपाचे बाइक बरामद हुई।

आर्म्स एक्ट समेत संबंधित धाराओं में FIR

भर्राही थाना में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया। जांच में यह भी सामने आया कि सिकेन्द्र यादव का आलमनगर थाना में आपराधिक इतिहास रहा है।

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एएसआई राजीव कुमार, एएसआई अमन आनन और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।