सहरसा में एक रुई गोदाम में लगी आग से अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। सुलिंदाबाद रोड स्थित भारतीय नगर में 12 अगस्त की शाम को एक किराए के रुई गोदाम में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गुरुवार को सहरसा सदर थानाध्यक्ष ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि कश्यप गुप्ता नामक व्यक्ति गोदाम को किराए पर लेकर अवैध शराब का कारोबार कर रहा। सहरसा टीओपी-2 के प्रभारी अवर निरीक्षक सनोज वर्मा की शिकायत पर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया।

कुल 14.25 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त
पुलिस ने तलाशी के दौरान एक कमरे से सफेद बोरे में छिपाकर रखी विदेशी शराब बरामद की। इसमें रॉयल ग्रीन की 750 मिलीलीटर की 12 बोतलें और ब्लेंडर्स प्राइड की 750 मिलीलीटर की 7 बोतलें शामिल हैं। कुल 14.25 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई।
मीडियाकर्मियों को मौके पर जाने से रोका गया
घटना के समय मीडियाकर्मियों को मौके पर जाने से रोका गया था, जिससे शक की स्थिति बनी। बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।