Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/ अपराध की योजना बना रहे बदमाशों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, August 10, 2025

MADHEPURA/ अपराध की योजना बना रहे बदमाशों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरैनी (मधेपुरा.). पुरैनी थाना की पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, पुरैनी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघव शरण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपराध की योजना बनाते हुए अवैध हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों ही युवक अलग-अलग स्थान के रहने वाले बताये जा रहे हैं. पुलिस टीम ने थाना कांड संख्या 155/25 दर्ज कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी के बाबत जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन बदमाश नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तीन पिपरिया के पीछे ड्रेनेज के पास बैठकर किसी घटना को अंजाम देने के लिये योजना बना रहे हैं. पुलिस टीम ने उक्त सूचना के आधार पर तुरंत छापेमारी करते हुए मौके से रसूल टोला चंदा वार्ड 12 निवासी मो फैदिम उर्फ डीएसपी, औराय वार्ड 12 निवासी मो अस्ताव पेसर मो जब्बार, वहीं पूर्णिया जिला के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुवंश नगर वार्ड 13 निवासी मो सोनू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से एक कट्टा एक चाकू एक मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल को बरामद किया. वहीं बदमाशों से पूछे जाने पर उनकी निशानदेही के आधार पर गणेशपुर के अखाड़ा चौक स्थित एक गैराज से भी एक कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.