मधेपुरा पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. इस संबंध में एएसपी प्रवणेंद्र भारती ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध आग्नेयास्त्र, शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी व गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.
इसी दौरान 10 अगस्त को गुप्त सूचना मिली कि मठाही पुलिस शिविर क्षेत्र के बैरवा गांव स्थित लव कुमार सहयोगी के साथ बाहर से भारी मात्रा में नशीली पदार्थ लाया गया है. प्राप्त सूचना के संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की. टीम में सदर थानाध्यक्ष पुनि विमलेंदु कुमार, मठाही पुलिस शिविर प्रभारी पुअनि मितेंद्र प्रसाद मंडल व दंडाधिकारी तथा सशस्त्र बल को शामिल किया. टीम ने आरोपी लव कुमार के घर ग्राम बैरवा स्थित छापेमारी की. इस दौरान लव कुमार, पिता-गजेंद्र यादव, घर-बैरवा वार्ड नंबर-सात थाना व जिला-मधेपुरा को गिरफ्तार किया. वहीं दो अन्य सहयोगी भागने में सफल रहा. टीम में शामिल दंडाधिकारी ने घर की तलाशी ली. प्लास्टिक के पैकेट में 600 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. वहीं तस्कर लव कुमार को 600 ग्राम स्मैक, मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. बरामद स्मैक का बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपये है.
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. साथ ही तस्कर के नेटवर्क और सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
गिरफ्तार तस्कर का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार तस्कर लव कुमार पर पूर्व से कई संगीन मामलों में वांछित है. जांच में खुलासा हुआ कि लव कुमार पहले से ही मधेपुरा थाना कांड संख्या 817/19 में वांछित है, इसमें हत्या, लूट, मारपीट व धमकी जैसी गंभीर धाराएं दर्ज हैं. पुलिस को संदेह है कि आरोपी लंबे समय से जिले और आसपास के इलाकों में नशे का कारोबार फैला रहा था. इस सफल ऑपरेशन में सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, मठाही पुलिस शिविर प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार सिंह आदि शामिल थे.