Kosi Live-कोशी लाइव बिहार में प्रेमिका के बाद युवक ने खुद को भी मारी गोली, युवती की हालत गंभीर, प्रेमी की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, August 25, 2025

बिहार में प्रेमिका के बाद युवक ने खुद को भी मारी गोली, युवती की हालत गंभीर, प्रेमी की मौत

बिहार के सासाराम में एक सनकी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली. युवक की मौत हो गयी जबकि युवती बाल-बाल बच गयी. हालांकि गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइको स्थित अर्नव रेस्टोरेंट में यह घटना हुई है.

युवती को हायर सेंटर रेफर किया

घटना में घायल युवती को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर ट्रॉमा सेंटर में पहुंची घायल लड़की की मां ने बताया कि बौलिया मोहल्ले का रहने वाला युवक उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था.

शादी करने का दबाव बना रहा था युवक

लड़की की मां ने बताया कि लड़का लगातार शादी का दबाव बना रहा था. परिवार ने बेटी की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. इस पर युवक अक्सर धमकी देता था कि अगर यह मेरी नहीं होगी, तो किसी की भी नहीं होने दूंगा. नाराज होकर आज उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने जांच शुरू की

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस मामले की जांच में जुटी. पुलिस ने रेस्टोरेंट कर्मियों और परिजनों से पूछताछ की है. हालांकि, मामले को लेकर पुलिस का आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है.