Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/लव मैरिज के बाद सुसाइड, पत्नी को मायके पहुंचाकर लौटे युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, August 19, 2025

BIHAR/लव मैरिज के बाद सुसाइड, पत्नी को मायके पहुंचाकर लौटे युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

अररिया के गाछी टोला वार्ड संख्या 24 में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की पहचान कटिहार निवासी करण कुमार राय के रूप में की गई है. करण गाछी टोला वार्ड संख्या 24 में एक किराये के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था

महज छह महीने पहले ही दोनों ने लव मैरिज किया था. घटना के वक्त युवक की पत्नी अपने मायके में थी.

FSL की टीम पहुंची, सबूत जमा किए

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. नगर थाना पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना भेजा गया. पुलिस घटनास्थल पहुंची और जायजा लिया. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया. मौके पर एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. FSL की टीम ने घटनास्थल से सबूत जमा किये. नगर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों से शुरुआती पूछताछ शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

बेटे ने लव मैरिज किया तो मां थी नाराज, पत्नी को मायके पहुंचाकर आया था करण

मृतक के चाचा रोशन कुमार राय ने बताया कि करण ने 06 महीने पहले अपनी पसंद से प्रेम विवाह किया था. जिस कारण से उसकी मां उससे नाराज चल रही थी. करण अपनी पत्नी के साथ अररिया के गाछी टोला में रह रहा था. रक्षाबंधन पर्व पर वह अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़कर सोमवार की दोपहर अररिया लौटा था. वहीं मंगलवार की सुबह करीब 09 बजे इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली.

खुदकुशी की वजह पता कर रही पुलिस

कटिहार से मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. नगर थाना पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे जांच जारी है. मौजूद नगर थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों से लिखित आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं स्थानीय लोग युवक की आत्महत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस व एफएसएल की जांच से ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि खुदकुशी के पीछे की वजह क्या थी. फिलहाल युवक के परिजन भी कुछ बता पाने से असमर्थ हैं.