Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News : मधेपुरा में अलग-अलग जगहों पर युवक और युवती के शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, August 3, 2025

Bihar News : मधेपुरा में अलग-अलग जगहों पर युवक और युवती के शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के मधेपुरा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को अज्ञात युवक और महिला के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। एक मामला भर्राही थाना क्षेत्र के मदनपुर पंचायत अंतर्गत नयानगर वार्ड एक का है। वहीं दूसरी घटना मुरलीगंज थाना अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के डुब्बी टोला वार्ड संख्या दो की है। भर्राही थाना क्षेत्र के नयानगर वार्ड एक में रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। सुबह शव देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जुट गई।




सूचना पर भर्राही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र करीब 22 वर्ष आंकी जा रही है। उसने काले रंग की जींस और शर्ट पहन रखी थी। सुबह 11 बजे तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस स्थानीय लोगों और चौकीदार की मदद से पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत रात में ट्रेन से गिरने के कारण हुई होगी। सिर में गंभीर जख्म के निशान मिले हैं, जिससे संभावना है कि वह ट्रैक किनारे गिट्टी पर गिरा हो। भर्राही पुलिस आसपास के थानों को सूचना देकर युवक की पहचान कराने की कोशिश में जुटी है।
 
 

पानी भरे गड्ढे से महिला का शव बरामद
दूसरी घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के डुब्बी टोला की है, जहां अहले सुबह एक महिला का शव पानी भरे गड्ढे में मिला। शव खेत में लावारिस हालत में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने शव देखकर मुरलीगंज थाना को सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका गया होगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।