Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News: मधेपुरा में सेफ्टी टैंक बना मौत का कुंआ, दम घुटने से दो मजदूरों की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, August 2, 2025

Bihar News: मधेपुरा में सेफ्टी टैंक बना मौत का कुंआ, दम घुटने से दो मजदूरों की मौत

बिहार में मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस केंद्र के पास एक निर्माणाधीन गोदाम में दर्दनाक हादसा हो गया. सेफ्टी टैंक में सेटरिंग खोलने उतरे चार मजदूरों में से दो की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.।

सेटरिंग हटाने के दौरान गई जान

जानकारी के अनुसार, गोदाम निर्माण कार्य के दौरान टैंक के अंदर लगे सेटरिंग को हटाने के लिए एक मजदूर पहले नीचे गया, लेकिन काफी देर तक कोई हलचल नहीं दिखने पर दूसरा मजदूर भी अंदर उतर गया. जब तीसरे मजदूर ने दोनों को आवाज लगाई और कोई जवाब नहीं मिला तो उसे रस्सी से बांधकर टैंक में उतारा गया. वह पूरी तरह नीचे उतर भी नहीं पाया था कि उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे आनन-फानन में बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

दो को बचाने नीचे उतरा तीसरा मजदूर भी बेहोश

इसी बीच चौथा मजदूर टैंक में नीचे जाकर पहले दोनों को निकालने की कोशिश में खुद भी बेहोश हो गया. बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने लालपट्टी वार्ड-एक निवासी प्रमोद यादव और बुढ़ावे निवासी दिलीप चौहान को मृत घोषित कर दिया.

थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और सभी को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हादसे की जांच जारी है.