Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News: ट्रैक्टर ड्राइवर का पीछा करके लूटा, गोली मारकर भाग रहे बदमाशों को कार ने रौंदा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, August 13, 2025

Bihar News: ट्रैक्टर ड्राइवर का पीछा करके लूटा, गोली मारकर भाग रहे बदमाशों को कार ने रौंदा

अररिया में एक ट्रैक्टर चालक को लूटने के दौरान गोली मारकर भाग रहे लोगों को भीड़ ने खदेड़ दिया. इस दौरान बाइक पर सवार होकर भाग रहे अपराधी को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया.


सड़क किनारे ही लहुलूहान होकर बदमाश गिर गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक व बदमाश को लेकर सदर अस्पताल पहुंची.

ओवरटेक करके मारी ड्राइवर को गोली

कलियागंज पलासी से लौट रहे एक टैक्टर ड्राइवर को एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी ने पांव में गोली मारकर उससे 03 लाख 02 हजार 200 रुपये लूट लिए. घटना तब हुई जब ट्रैक्टर ड्राइवर बहादुरगंज के कोचाधामन से लोहा बेचकर अपने घर लौट रहा था. ट्रैक्टर ड्राइवर कदर ने बताया कि रास्ते में चरघरिया के पास एक बाइक पर आए तीन हथियारबंद अपराधियों ने ट्रैक्टर रोकने को कहा. लेकिन वह रूकने के बदले ट्रैक्टर भगाने लगा. इसी दौरान अपराधी ने बाइक से ट्रैक्टर को ओवरटेक किया और 3 राउंड गोली चला दी. जिसमें एक गोली ट्रैक्टर ड्राइवर के पांव में लगी. गोली पैर के आर-पार हो गई. इतने में तीनों अपराधी ने ट्रैक्टर ड्राइवर से एक झोला छीन लिया.

  

तेज रफ्तार कार ने बदमाशों को रौंदा

पीड़ित ट्रैक्टर ड्राइवर ने बताया कि उससे जो झोला छीना गया उसमें लोहा बेचने के बाद 03 लाख 02 हजार 200 रुपये थे. जो अपराधी लूट कर भाग थे. इधर, हाइवे पर अपराधी भागने के दौरान एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गये. तीनों अपराधी जख्मी हो गए. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने मामला समझकर तुरंत 2 अपराधी को पकड़ लिया.

 

पूर्णिया और मधेपुरा के अपराधी गिरफ्तार

लूट की रकम की जानकारी देते हुए जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि जब अपराधी स्थानीय लोगों की पकड़ में आये, तबतक रुपये की झोली अपराधी के पास मौजूद था. अब घटनास्थल पर पहुंचकर रुपये से भरी झोली की छानबीन की जायेगी. वहीं घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से दो अपराधी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी पूर्णिया जिला के बनमनखी थाना अंतर्गत मोहनिया चकला के बेलाचंद सुखिया गांव निवासी शहाबुद्दीन उर्फ ननका और मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना अंतर्गत जोरावरगंज भिट्ठा टोला निवासी मो कासिम है.

 

एक अपराधी अधिक जख्मी, पूर्णिया किया गया रेफर

एक अपराधी मो. कासिम काफी अधिक घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है. वहीं अपराधी शहाबुद्दीन उर्फ ननका का प्राथमिक उपचार करके उसे पुलिस को सौंप दिया है. साथ ही पीड़ित ट्रैक्टर ड्राइवर का भी इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल में एसडीपीओ सुशील कुमार पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसपी को सारी जानकारी दी गयी. इसके बाद एसपी अंजनी कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और जोकीहाट थानाध्यक्ष, पीड़ित ट्रैक्टर ड्राइवर से घटना को लेकर जानकारी लिए. वहीं मौजूद जोकीहाट थानाध्यक्ष को कई दिशा निर्देश उन्होंने दिए.

 

तीसरे अपराधी की खोजबीन शुरू

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी ने बताया कि एक बाइक पर तीन अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधी की बाइक एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने के कारण दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें चिकित्सक ने एक अपराधी को रेफर कर दिया है. अपराधी के पास से पिस्टल की बरामदगी की गई. प्रेस कांफ्रेंस करके पुलिस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी देगी.
अंजनी कुमार, एसपी, अररिया