पटना। नीतीश कैबिनेट की मंजूरी के बाद सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के साढ़े 11 हजार से अधिक ऑपरेटर गुरुवार से राजस्व महा अभियान की कमान संभाल लेंगे। संविदा पर बहाल कर्मियों की हड़ताल से निबटने के लिए सरकार ने इन ऑपरेटरों को जवाबदेही देने का निर्णय किया है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग जमीन के कागजातों में सुधार के लिए 16 अगस्त से राज्यव्यापी महा अभियान चला रहा है। यह 20 सितंबर तक चलेगा।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी अंचलाधिकारी को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि प्रत्येक शिविर में चार कम्प्यूटर ऑपरेटर तैनात किए जाएंगे। ये शिविर में मिले सभी आवेदनों को आनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत करेंगे और फिर संबंधित राजस्व कर्मचारी को उपलब्ध कराएंगे।
एक अंचल में अधिकतम 28 ऑपरेटरों की व्यवस्था की जा सकेगी। अंचल स्तर पर एक सुपरवाइजर और जिला स्तर पर दो डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सीएससी की ओर से लगाए जाएंगे। ये शिविरों में तैनात ऑपरेटरों की उपस्थिति और कामकाज पर नजर रखेंगे।
सचिव ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत सीएससी के जिला प्रबंधक/समन्वयक से समन्वय स्थापित करें, ताकि शिविरों में पंजीकरण और प्रपत्र संधारण की प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूरी हो सके। सभी अंचलाधिकारी को जिला प्रबंधक/समन्वयक तथा अंचल समन्वयक का नाम एवं नंबर उपलब्ध करा दिया गया है।