सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना बिहरा थाना क्षेत्र के बेला गांव के समीप की है। मृतक की पहचान पटोरी वार्ड 08 निवासी कूपन मुखिया के 22 साल के बेटे सुधीर कुमार के रूप में हुई है।
कॉलेज का छात्र था मृतक
परिजनों ने बताया कि सुधीर सहरसा आरएम कॉलेज का बीए पार्ट-वन का छात्र था। दो भाइयों में सबसे बड़ा होने के नाते परिवार की उम्मीदें उसी पर टिकी थीं। शनिवार को वह बाइक से अपनी बहन के ससुराल जा रहा था।

सामने से आ रही बाइक ने मारी जोरदार टक्कर
चचेरे भाई ने बताया कि बेला गांव के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने सुधीर की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दूसरी बाइक पर सवार लोग मौके से फरार हो गए। सुधीर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने घायल सुधीर को पंचगछिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में उसे एक घंटे तक रोक कर रखा गया और समुचित इलाज नहीं मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई। बाद में परिजन शव को लेकर सहरसा सदर अस्पताल पहुंचे और सिविल सर्जन से कार्रवाई की मांग की।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बिहरा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।