छातापुर,सुपौल/पप्पू मेहता
शनिवार की संध्या छातापुर मुख्यालय बाजार में 15 जुलाई को सिमराही में आयोजित कुशवाहा स्वाभिमान रैली की सफलता को लेकर मेरे कुशवाहा समाज की एक बैठक आयोजित किया गया।बैठक में सभी ने एक जुट होकर रैली की सफलता को लेकर अपनी अपनी बातें रखी।बैठक में पूर्व पंचायत सचिव बेचन मेहता,मुरली मेहता दिलीप मेहता राजकुमार मेहता अनिल कुमार मेहता उर्फ पप्पू,जय प्रकाश मेहता अर्जुन साह,मोहमदगंज के पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र मेहता छातापुर के पूर्व मुखिया व वर्तमान सरपंच जयकुमार भगत पूर्व जिला परिषद सदस्य वी विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार मेहता मौजूद रहे। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रैली ऐतिहासिक होगी। बैठक की अध्यक्षता पप्पू मेहता ने किया।