Kosi Live-कोशी लाइव बिहार के सहरसा में पानी मांगने पर एएसआई का सिर फोड़ा, फरार युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, July 14, 2025

बिहार के सहरसा में पानी मांगने पर एएसआई का सिर फोड़ा, फरार युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी

बिहार में महज पानी मांगने पर एक पुलिसवाले का सिर फोड़ दिया गया। घटना सहरसा जिले की है। दरअसल सहरसा स्टेडियम में चल रहे गृहरक्षक बहाली के दौरान सोमवार की सुबह महिला थाना में पदस्थापित एसआई पर एक युवक ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। आरोपी युवक ने एसआई के सिर पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया है। एएसआई करमन कुमार अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने एक युवक से पानी का बोतल मांगा। युवक ने पानी का बोतल नहीं दिया।

लेकिन इस दौरान उसने दुर्व्यवहार करते हुए एसआई के सिर पर मोबाइल फोन से हमला कर दिया। सिर पर हमला होने के कारण एसआई जख्मी हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी एसआई को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मामले की जानकारी मिलते हुए पुलिस पदाधिकारी ने सहरसा स्टेडियम पहुंचकर मामले की छानबीन की है। हमलावर युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।