मां ने घर आने को कहा
जबकि भाई आलोक मंगलवार की सुबह ही घर गया था. सोनाक्षी अकेले अपने भाड़े के आवास पर थी. सोनाक्षी दो दिनों से विद्यालय नहीं जा रही थी. भाई आलोक कुमार ने मंगलवार की सुबह घर पहुंच कर इसकी शिकायत मां से किया था. मां ने फोन पर सोनाक्षी को समझाया कि तुम सहरसा में पढ़ाई करने गयी हो. पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो पापा को भेज रहे हैं तुम घर आ जाओ.
कमरे पर पहुंचे सोनाक्षी के पिता
दस बजे दिन में जब पिता अमरेंद्र कुमार कमरे पर गये तो कमरा अंदर से बंद था. फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. अनहोनी की आशंका होने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो सोनाक्षी दुपट्टा के फंदा से पंखे से लटकी थी. परिजन द्वारा डायल 112 को सूचना दिया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर सदर पुलिस के पुलिस निरीक्षक खुशबू कुमारी, पुलिस निरीक्षक विजय पासवान, पुलिस निरीक्षक मुकेश यादव और एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से मृतका का बिना सिम का मोबाइल फोन व सुसाइड नोट बरामद किया. सुसाइड नोट में मृतका द्वारा आत्महत्या करने की बात कही गयी. सदर पुलिस शव कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.