इस घटना के बाद गांव और परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार गांव के खेत की मेड़ की छटाई के दौरान एक कोबरा सांप दो हिस्सों में कट गया था। किसान मरा समझकर काम छोड़कर घर लौट गए। लेकिन कुछ देर बाद सुजीत खेलते-खेलते उसी मेड़ की तरफ चला गया।
जहां दो भागों में कटे कोबरा ने बच्चे को डस लिया। सांप के डसने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। परिजन पहले झाड़-फूंक के लिए ले गए लेकिन स्थिति नहीं सुधरी। फिर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही रास्ते में सुजीत ने दम तोड़ दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद मां सुकित देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार और गांव के लोग गहरे सदमे में है।
हालांकि ग्रामीणो ने कोबरा को भी मार दिया। परिजनों ने बताया कि जीतो सादा को पहले तीन बेटियां थी। बेटे के लिए परिवार ने कई मन्नते मांगी थी। बेटा होने की खुशी कुछ ही वर्षों में मातम में बदल गई। मासूम सुजीत की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।