गिरफ्तारी अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित था. उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कई मामलों में वांछित है. उनपर दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इस अपराधी की तालाश थी. एसडीपीओ ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय बिहार पटना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कोसी क्षेत्र सहरसा के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु फरार, सक्रिय अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत चार जुलाई 2025 को थानाध्यक्ष चौसा एवं एसटीएफ एसओजी 12 के सहयोग से अपराधी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अपराधी बबला यादव चौसा चौसा एवं अन्य थानों के कई मामलों में आरोपित है. मधेपुरा पुलिस को इस अपराधी के पटना में छुपे होने की सूचना मिली. प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्त्व में थानाध्यक्ष चौसा एवं एसटीएफ एसओजी 12 की टीम के सहयोग से पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से अपराधी की गिरफ्तारी की गई. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर चौसा, पुरैनी एवं अन्य थाना में आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं. अन्य थानों के मामले में अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा. कार्रवाई अभियान में पुअनि अमित कुमार राय, पुअनि राजकिशोर कुमार, एसटीएफ एसओजी 12 चौसा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.