सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी के पास महिंद्रा TUV और ट्रैक्टर की टक्कर में एक परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में 9 अन्य लोग घायल हुए हैं। सभी जख्मियों का निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है। हादसा सोमवार रात 9 बजे की है। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के लगमा वार्ड नंबर-9 निवासी बिट्टू शाह की पत्नी रूपा देवी (29) और उनके देवर हरी साह (25) के रूप में हुई है। हरी साह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि रूपा देवी ने लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ICU में 2 बच्चे भर्ती
घायलों में बिट्टू साह के पांच बच्चे- गुंजन कुमारी (7), वर्षा कुमारी (6), शिव कुमार (5), दिनकर कुमार (3) और सनी कुमार (2) शामिल हैं। जबकि सन्नी और दिनकर का हालात नाजुक है। दोनों आईसीयू में इलाजरत है।
इसके अलावा मृतक हरी साह की पत्नी स्वीटी कुमारी (24), उनका एक वर्षीय बेटा आंशू कुमार, बिट्टू साह की मां नीलम देवी (55) और हरी साह का दोस्त अजीत सादा (25) भी घायल हैं। बाकी सभी को हल्की चोटें आई है।
सिघेश्वर स्थान से पूजा कर लौट रहा था परिवार
बिटू. साह ने बताया कि सभी परिवार के सदस्य मधेपुरा के सिघेश्वर स्थान में पूजा करने के बाद हरी साह के ससुराल महुआ गांव गए थे। वहां से रात सोमवार रात करीब 9 बजे लौट रहे थे। इसी दौरान तिरी के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। महिंद्रा TUV पूर्व से पश्चिम की ओर जा रही थी।
गाड़ी में परिवार के बच्चे समेत 11 लोग सवार थे। हादसे में मेरी पत्नी और मेरे भाई की मौत हो गई। सभी बच्चे घायल है, उनका इलाज चल रहा है।
बैजनाथपुर थानाध्यक्ष चंद्रदीप प्रभाकर ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। दो की सड़क हादसा में मौत हुई है।