Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक कारोबारी को किया गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, July 22, 2025

MADHEPURA/पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक कारोबारी को किया गिरफ्तार

घैलाढ़ परमानंदपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की संध्या गस्ती के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने भतरंधा चौक पर छापेमारी की, जहां से 1.10 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के कमलपुर गांव निवासी शशि शेखर कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था और इलाके में स्मैक की सप्लाई करता था. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई. मौके पर आरोपी को पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 1.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन लोगों के संपर्क में था और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का खुलासा करने के लिए जल्द ही अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी.