Kosi Live-कोशी लाइव Khagaria: ग्यारहवीं में पढ़ रही छात्रा की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, July 15, 2025

Khagaria: ग्यारहवीं में पढ़ रही छात्रा की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया

Crime News: ग्यारहवीं में पढ़ रही छात्रा की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

घटना चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर स्थित वार्ड संख्या 29 की है. बताया जाता है कि अलौली थाना क्षेत्र के गौड़ाचक पंचायत के बुधौरा गांव निवासी अरूण कुमार की 18 वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी राजेन्द्र नगर में अरूण सिंह के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी. दो माह पहले अरूण सिंह के मकान में किराये पर रहने आयी थी.

क्या है पूरा मामला ?

राजेन्द्र नगर निवासी अरूण सिंह के दूसरे मंजिल पर किराये के मकान में छात्रा रहती थी. बीते सोमवार की रात 10 बजे स्नेहा पिता से फोन पर बात की थी. सब कुछ ठीक बतायी थी. पिता को स्नेहा ने बतायी थी कि सावन की पहली सोमवारी को पूजा कर रात में दूध व केला खायी है. अरूण कुमार ने बताया कि सुबह जब पुत्री फोन की तो स्वीच ऑफ मिला. मकान मालिक अरूण सिंह को पुत्री से बात कराने के लिए कहा. तब अरूण सिंह ने कहा कि उनकी बेटी स्नेहा फंदे से लटकर जान दे दी. वे लोग भागे भागे किराये के मकान में पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने क्या कहा ?

मंगलवार की सुबह पुलिस पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस ने छात्रा के कमरे से बरामद मोबाइल को जब्त कर लिया है. पुलिस सभी बिंदूओं पर जांच कर रही है. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम के बाद घटना की सही जानकारी पता चल सकेगा.