बिहार के दरभंगा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां शनिवार शाम को मुहर्रम के जुलूस के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए.
यह हादसा जिले के ककोरहा गांव में हुआ, जो सकतपुर थाना क्षेत्र में आता है.
जानकारी के मुताबिक, जुलूस के दौरान 'ताजिया' का एक हिस्सा ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन बिजली के तार से टकरा गया, जिससे वहां मौजूद लोगों को जोरदार करंट लगा. जिला अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
घायलों का चल रहा इलाज
डीएम ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि बिजली विभाग की लापरवाही तो इसमें शामिल नहीं है. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि बिजली के तारों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.
मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल
इधर, मुजफ्फरपुर जिले में भी मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. यह घटना बड़ियारपुर थाना क्षेत्र के गौरीहार मोहल्ले में उस समय हुई जब जुलूस इलाके से गुजर रहा था.
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों समुदायों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई. इस झगड़े में दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को तुरंत काबू में किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.