बीते दिनों अपनी तथाकथित महिला मित्र अनुष्का के साथ फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद तेज प्रताप काफी चर्चा में आए थें. अब तेज प्रताप यादव ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर भी खुलासा किया है.
प्रेम किया तो किया: तेज प्रताप यादव
जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि आपको लगता है कि प्रेम करने की भारी कीमत आपको चुकानी पड़ी ? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि प्रेम सभी लोग करते हैं. प्रेम आप भी किए होंगे. किसका क्या कीमत चुकाना पड़ा ? प्रेम किया तो किया प्रेम करके कोई गलत नहीं किया.
सोशल मीडिया पोस्ट पर क्या कहा ?
अनुष्का के साथ फोटो पोस्ट करने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस मामले पर मैं कुछ ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगा. वो सोशल मीडिया पोस्ट मैंने ही किया था. जब तेज प्रताप से आगे पूछा गए कि आपने कहा कि पोस्ट किसी और ने डाला था तो इस सवाल से तेज प्रताप यादव कुछ नहीं बोलें.
क्या चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव ?
बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव की भूमिका को लेकर जब सवाल पूछा गया कि क्या वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि चुनाव में मेरी भूमिका महान जनता तय करेगी. लाखों की संख्या में रोज जनता मेरे आवास पर मुझसे मिलने आती है. कोई मुझे पार्टी से निकाल सकता है जनता के दिल से नहीं निकाल सकता है. उस समय के परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जाएगा कि क्या करना है.
लालू ने तेज प्रताप को घर से निकाला
अपने हाजिरजवाबी और बेबाक अंदाज के सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले राजद विधायक तेज प्रताप यादव को एक लड़की (जिसे तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है) अनुष्का के साथ फोटो पोस्ट करने के बाद राजद सुप्रीमो और उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हे पार्टी और परिवार से निष्काषित कर दिया था.