सहरसा आरपीएफ ने ने रेलवे ट्रैक किनारे एक पीट्टू बैग बरामद कर 98 बोतल प्रतिबंध कफ सिरप बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर सहरसा आरपीएफ द्वारा सोमवार को निरीक्षक प्रभारी धनंजय कुमार, साथ में उप निरीक्षक सुजीत कुमार मिश्र, उत्पाद विभाग के निरीक्षक संजीत कुमार समपार फाटक संख्या 30/सी किलोमीटर संख्या-40/5-6 पर पहुंचे तो प्रधान आरक्षी सोनेलाल टूडू को मध्य रेल लाइन से पश्चिम झाड़ी में एक सलेटी रंग का पिटू बैग पड़ा हुआ दिखाई दिया.
जिसका एक चैन खुला हुआ था. आरपीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि बैग को झाड़ी से निकालकर खोलकर चेक किया गया तो प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप प्रति बोतल 100 मिलीलीटर पाया गया, प्रत्येक बोतल की कीमत करीब कीमत 185 रुपये बतायी गयी. कुल 98 बोतल सिरप बरामद किया गया. सभी बरामद बोतल को उत्पाद निरीक्षक के द्वारा जब्ती सूची तैयार कर बरामद कफ सिरफ को जब्त किया गया.