Kosi Live-कोशी लाइव WAR ZONE:भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप, आर्मी चीफ असीम मुनीर को हटाया-सूत्र - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, May 9, 2025

WAR ZONE:भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप, आर्मी चीफ असीम मुनीर को हटाया-सूत्र

भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की सरकार ने आर्मी चीफ को हटा दिया है और उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया है। असीम मुनीर पर अपना व्यक्तिगत एजेंडा चलाने का आरोप लगा है।

सैयद असीम मुनीर अहमद शाह पाकिस्तान का सेना प्रमुख था और वह लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था। साल 2022 से ही वह पाकिस्तानी सेना के 11वें सेना प्रमुख के रूप में काम कर रहा था। सेना प्रमुख बनने से पहले वह क्वार्टरमास्टर जनरल के रूप में GHQ में तैनात था।