पाकिस्तान ने भारत को उकसा के बहुत बड़ी गलती कर दी है. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना 60 किलोमीटर तक अंदर घुस चुकी है. हालांकि, अभी इस खबर की हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
सूत्रों ने पुष्टि की है कि राजस्थान के लाठी इलाके में भारतीय सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी पायलट को पकड़ लिया है, क्योंकि उसका JF-17 लड़ाकू विमान सीमा के पास मार गिराया गया था. विमान का मलबा जैसलमेर के पास मिला है और किसी भी अतिरिक्त चालक दल के सदस्यों या मलबे की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है.
पाकिस्तान के हमलों को किया नष्ट
आज सुबह पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, अमृतसर और जालंधर समेत उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. लेकिन भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को बीच में ही नष्ट कर दिया.
भारत ने मार गिराया F-16 और JF-17
इस हमले के दौरान भारत ने पाकिस्तान एयर फोर्स के दो लड़ाकू विमान F-16 और JF-17 को मार गिराया. JF-17 को गिराना इस तनावपूर्ण स्थिति में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. दोनों देशों की सेनाएं अब पूरी तरह हाई अलर्ट पर हैं.
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) ने पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान सर्गोधा एयरबेस के पास गिराया. पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की पहचान और हालात को लेकर अभी जानकारी नहीं दी गई है.