Kosi Live-कोशी लाइव WAR ZONE:लाहौर और सियालकोट पर शुरू हुए हमले, पाकिस्तान का AWACS सिस्टम तबाह - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, May 8, 2025

WAR ZONE:लाहौर और सियालकोट पर शुरू हुए हमले, पाकिस्तान का AWACS सिस्टम तबाह

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं। भारत ने पाकिस्तान के लाहौर और सियालकोट पर हमले शुरू कर दिए हैं। भारत के जम्मू, पंजाब, राजस्थान में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के जवाब में भारत ने लाहौर और सियालकोट पर मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई में लाहौर में स्थित पाकिस्तान के AWACS (Airborne Warning and Control System) को तबाह कर दिया है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में उनके कुल 3 लड़ाकू विमानों को मार गिराया। भारत ने पाकिस्तान के जिन लड़ाकू विमानों को मार गिराया, उनमें दो जेएफ-17 और एक एफ-16 शामिल हैं।

पाकिस्तान के सभी मिसाइल हमले नाकाम

गुरुवार को अंधेरा होते ही पाकिस्तान ने बॉर्डर के नजदीक भारत के अलग-अलग शहरों में 100 से भी ज्यादा मिसाइलें दागी थीं। सिर्फ राजस्थान के जैसलमेर में ही पाकिस्तान ने 70 से ज्यादा मिसाइल हमले किए। हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। बताते चलें कि पाकिस्तान की हर नापाक मंसूबों का जवाब देने के लिए भारत के सभी डिफेंस सिस्टम इस समय पूरी तरह से एक्टिव हैं और पाकिस्तान की एक-एक मूवमेंट पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।