पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर के पॉलिटेक्निक रेल फाटक के समीप एक फर्नीचर दुकान चलाने वाले शख्स के रूप में अशरफ की पहचान हुई। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं, पर उस समय पुलिस चौंक गई, जब तहकीकात में ये पता चला कि अशरफ ने लगभग एक साल से पहले ही सहरसा छोड़ दिया है। अशरफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है।
विहिप बजरंग दल ने की थी शिकायत
विश्व हिंदू परिषद के पमपल सिंह ने अमर्यादित पोस्ट की शिकायत जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से की थी। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री की गलत छवि की परिकल्पना सोशल मीडिया पोस्ट में की गई है। इसकी शिकायत डीएम, एसपी से की गई है। इस तरह के अमर्यादित पोस्ट को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बाबत साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि शिकायत पर छानबीन की जा रही है।