सहरसा में रविवार रात अज्ञात लोगों ने कार सवार एक युवक पर फायरिंग कर दी। घटना बलवाहाट थाना क्षेत्र के खजुआ चौक के पास हुई, जहां गोली लगने से सिमरी बख्तियारपुर के रणवीर कुमार (27 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली उनके बाएं पैर में लगी है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उधार के पैसों को लेकर हुआ विवाद
घायल रणवीर कुमार ने बताया कि उनकी दोस्ती बलमपुर गांव के अमन कुमार से है, जिसने करीब डेढ़ महीने पहले उनसे 25 हजार रुपए उधार लिए थे। रविवार को अमन ने फोन पर बातचीत के दौरान रणवीर को अपने घर बुलाया। रणवीर अपने बहनोई मनीष कुमार के साथ कार से वहां गए, लेकिन अमन ने पैसे नहीं लौटाए। इस पर वे दोनों लौटने लगे।
बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
वापसी के दौरान, खजुआ चौक के पास दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की। रणवीर ने जब कार नहीं रोकी तो बदमाशों ने पहले हवाई फायरिंग की और फिर सीधे कार पर गोली चलाई, जिससे एक गोली कार के शीशे को चीरते हुए रणवीर के पैर में जा लगी। बदमाशों ने पीछे से दो और गोलियां चलाईं।
अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही जांच
गंभीर रूप से घायल रणवीर किसी तरह अपनी जान बचाकर सहरसा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया गया। बलवाहाट थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अस्पताल पहुंचे और जख्मी से पूछताछ की।
घायल रणवीर कुमार ने आशंका जताई है कि यह हमला अमन कुमार द्वारा रची गई साजिश हो सकती है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।