Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/दोस्ती के बाद लव-सेक्स-धोखा, अब अश्लील वीडियो वायरल; बॉयफ्रेंड ने लड़की को कहीं का नहीं छोड़ा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 3, 2025

BIHAR/दोस्ती के बाद लव-सेक्स-धोखा, अब अश्लील वीडियो वायरल; बॉयफ्रेंड ने लड़की को कहीं का नहीं छोड़ा

बिहार के सीतामढ़ी से दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने की खबर आई है। युवक ने पहले उसे दोस्ती के नाम पर फंसाया फिर प्यार और शादी का झांसा देकर उसके साथ होटल में ले जाकर हमविस्तर हुआ और बाद में शादी से इनकार कर दिया। लड़की ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

घटना रीगा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। युवती ने अपने प्रेमी पर धोखा देने और अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। इस मामले में महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया कि वह एक निजी विद्यालय में वर्ष 2023 में पढ़ाया करती थी। उसी क्रम में रमनगरा गांव के विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र विकाश व्याहुत ने उससे दोस्ती कर ली।


 
युवती ने बताया कि शादी का झांसा देकर कुछ दिन बाद उसके साथ मौज मस्ती की। आरोपी ने पीड़िता को विभिन्न होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान चुपके से अश्लील फोटो वीडियो बना लिया। जब पीड़िता ने शादी के लिए बोला तो उसने इंकार कर दिया। लड़की ने बताया कि वीडियो वायरल करने का धमकी देकर हमसे अश्लील फोटो मंगवाया करता था। इसके बाद उसने फोटो वायरल कर दिया। उसके पिता को गांव के लोगों ने इसकी जानकारी दी तो परिवार में कोहराम मच गया।

युवती के पिता ने जब आरोपी केे घर जाकर शिकायत की तो विकास के पिता विश्वनाथ प्रसाद ने पीड़िता के पिता के साथ गाली गलौज करके धमकी देकर भगा दिया। आवेदिका ने आवेदन के माध्यम से बताया कि उक्त लोग दबंग प्रवृति के है। उसके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। उक्त युवती के आवेदन के आलोक में महिला थाना में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।