Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/मक्का व्यवसायी की डिक्की से उचक्कों ने निकाले 5 लाख रुपये - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 3, 2025

SAHARSA/मक्का व्यवसायी की डिक्की से उचक्कों ने निकाले 5 लाख रुपये

सूचना पर आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस सिमरी बख्तियारपुर
सहरसा/बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान गली में एक दुकान के सामने खड़ी मक्का व्यवसायी की बाइक की डिक्की खोलकर दो बाइक सवार अज्ञात उच्चके शनिवार को दिनदहाड़े पांच लाख रुपए निकाल कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. घटना शनिवार दोपहर उस वक्त हुई, जब मक्का व्यवसायी बैंक से निकासी कर अपने घर जा रहे थे. घटना के संबंध में पीड़ित मक्का व्यवसायी थाना क्षेत्र हटिया गाछी के वार्ड संख्या 28 के निवासी स्व.राधेश्याम जायसवाल के पुत्र मनीष कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि उसने शनिवार दोपहर स्टेशन चौक के समीप नवाब मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पांच लाख रुपए की निकासी की. जिसके बाद वह एक बैग में रुपए रख कर बैंक से निकल कर रुपए के बैग को अपनी बाइक की डिक्की में रख दिया. जिसके बाद वह बाइक से मुख्य बाजार होते बड़ी दुर्गा स्थान गली पहुंचे. जहां वह एक मेडिकल दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दवा खरीदने लगे. इतने में एक बाइक पर सवार दो उच्चके बाइक की डिक्की खोलकर रुपए से भरा बैग निकाल कर मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. वहीं मनीष कुमार दवा खरीद कर जब अपने घर पहुंच बाइक की डिक्की खोली तो देखा कि बाइक की डिक्की से रुपये गायब हैं. जिसके बाद उन्होंने उच्चकों की काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चला. सीसीटीवी में घटना की वारदात हुई कैद बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान गली में बाइक की डिक्की से उच्चकों द्वारा पांच लाख चोरी करने की पूरी घटना मेडिकल शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सीसीटीवी में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक बाइक पर दो उच्चका पहले आया और एक उच्चका बाइक से उतर कर पूरी घटना को अंजाम देकर आराम से चलता बना. बैंक के निकट लगे एक सीसीटीवी में यह भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जिस समय मक्का व्यवसायी बैंक से रुपए लेकर निकले, उसी समय से उसका पीछा उच्चकों द्वारा किया जाने लगा. इधर घटना की सूचना थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार को दी गयी. घटना की सूचना मिलने के करीब आधा घंटा बाद पहुंचे थानाध्यक्ष ने मामले की जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात उच्चकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. इस पूरे मामले थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में जांच पड़ताल कर सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा की जा रही है. छानबीन जारी है.