Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News: क्रिकेटर ईशान किशन के पिता को नीतीश कुमार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, JDU ने इस पद पर किया नियुक्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 4, 2025

Bihar News: क्रिकेटर ईशान किशन के पिता को नीतीश कुमार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, JDU ने इस पद पर किया नियुक्त

Bihar News: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक खिलाड़ी ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने प्रणव पांडे पर विश्वास जताते हुए राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया है।

बता दें कि, ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे साल 2024 में ही जेडीयू में शामिल हुए थे।

चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले JDU ने लगभग 200 से अधिक कार्यकर्ताओं को पार्टी का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया है। जिसमें क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) के पिता प्रणव पांडे (Ishan Kishan father Pranav Pandey) का भी नाम शामिल है। जेडीयू ने इसको लेकर एक लेटर जारी किया है।

पिछले साल ज्वाइन किया था जेडीयू

बता दें कि, पिछले साल के अक्टूबर महीने में ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर विश्वास जताते हुए जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा (JDU Working President Sanjay Jha) ने उन्हें पार्टी ज्वाइन कराया था। वहीं एक साल के भीतर ही पार्टी ने उनको अहम जिम्मेदारी दी है।

हम पार्टी के सैनिक हैं- प्रणव पांडे

वहीं पार्टी को ज्वाइन करते हुए प्रणव पांडे ने कहा था कि, 'नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को नई गति दी है।बिहार के लोगों का जो विकास हुआ है, वह उन्हीं के कारण संभव हो पाया है। हम पार्टी के सैनिक हैं और पार्टी के साथ काम करेंगे। मेरे मन में कोई निजी स्वार्थ या सोच नहीं है, सिर्फ संगठन के प्रति समर्पण है।'

नियुक्ति में जाति का भी विशेष ध्यान

वहीं बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश का ये निर्णय बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जेडीयू के इस नियुक्ति में जाति का भी विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही हर जाति के लोगों को शामिल किया गया है।