Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा में व्यापारी से 5 लाख चोरी का खुलासा:CCTV से पहचाना गया चोर, कटिहार में छापेमारी से पहले फरार, 4.89 लाख रुपए बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, May 8, 2025

सहरसा में व्यापारी से 5 लाख चोरी का खुलासा:CCTV से पहचाना गया चोर, कटिहार में छापेमारी से पहले फरार, 4.89 लाख रुपए बरामद

सहरसा में बाइक की डिक्की से 5 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कटिहार से 4 लाख 89 हजार रुपए की नकदी बरामद कर ली गई है। हालांकि, चोरी का मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

व्यापारी के बाइक से नकदी की चोरी

घटना 3 मई को दोपहर करीब 12:15 बजे की है, जब मक्का व्यापारी मनीष कुमार ने बैंक से 5 लाख रुपए निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में रखे थे। एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के दौरान शातिर बदमाश ने डिक्की से रुपयों से भरा थैला चुरा लिया। इसके बाद अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया।

फुटेज के आधार पर पहचान, तलाश जारी

व्यापारी को चोरी की जानकारी घर पहुंचने के बाद हुई, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि पूरी घटना मेडिकल स्टोर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली।

कटिहार से चोरी की रकम बरामद

सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि इस वारदात को 'कोढ़ा गैंग' ने अंजाम दिया था। पुलिस ने कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र स्थित आरोपी राहुल कुमार के घर पर छापेमारी की। वहां से आरोपी तो फरार मिला, लेकिन उसके घर से 4 लाख 89 हजार रुपए नकद बरामद किए गए।

गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी

चोरी की रकम बरामद होने पर व्यापारी मनीष कुमार ने पुलिस की तत्परता के लिए आभार जताया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।