Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:लापता शिक्षिका के मामले में पति के बयान पर प्राथमिकी, चार नामजद व एक अज्ञात पर केस - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, April 25, 2025

SUPAUL:लापता शिक्षिका के मामले में पति के बयान पर प्राथमिकी, चार नामजद व एक अज्ञात पर केस

 

वीरपुर. कोसी बराज के अपस्ट्रीम स्थित फाटक संख्या 06 के डिपाट वोल्ट से मंगलवार को बीपीएससी शिक्षिका पूजा कुमारी (उम्र 25 वर्ष) के कूदकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस घटना को लेकर शिक्षिका के पति संदीप कुमार यादव के लिखित आवेदन पर वीरपुर थाना में कांड संख्या 138/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें चार नामजद अभियुक्तों के साथ एक अज्ञात के विरुद्ध संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है. एसडीपीओ ने शिक्षिका के आवास पर की गहन पूछताछ शुक्रवार को एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार वीरपुर थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस बल के साथ लापता शिक्षिका पूजा कुमारी के नगर पंचायत वार्ड संख्या 09 स्थित गुप्ता गली आवास पर पहुंचे. वहां उन्होंने करीब एक घंटे तक शिक्षिका के मकान मालिक और आसपास के लोगों से गहन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पूजा कुमारी के स्वभाव, व्यवहार और सामाजिक मेल-जोल के बारे में जानकारी जुटाई गई. संदिग्ध की फरारी पर जताई गई आपत्ति मामले में नामजद एक व्यक्ति के घटना के दिन से ही लापता रहने पर एसडीपीओ ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने संबंधित व्यक्ति के अभिभावक से उसे जल्द से जल्द पुलिस के समक्ष प्रस्तुत करने की सख्त हिदायत दी. अब तक नहीं मिला शव, नेपाल प्रशासन से भी मांगा गया सहयोग एसडीपीओ ने बताया कि घटना के 72 घंटे बीत जाने के बावजूद शिक्षिका का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है. लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. उन्होंने स्वयं कोसी बराज पहुंचकर नेपाल प्रशासन के अधिकारियों से बात की और इस अभियान में सहयोग की अपील की है. हत्या या आत्महत्या जांच जारी एसडीपीओ ने बताया कि मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है. लापता शिक्षिका के घर से मिले सुरागों और पूछताछ के आधार पर जल्द ही यह स्पष्ट कर दिया जाएगा कि यह आत्महत्या है या फिर साजिशन हत्या. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस निष्पक्ष तरीके से पूरे मामले का जल्द खुलासा करेगी.