: कोशी लाइव
छातापुर से
पप्पू मेहता की रिपोर्ट
छातापुर,( सुपौल ) छातापुर मध्य विद्यालय परिसर छातापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभा कुमारी के सेवा निवृत्त होने पर रविवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।विदाई समरोह की अध्यक्षता डीडी जनेंद्र मारिक संचालन ओमप्रकाश कुमार ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड साधन सेवी विनोद कुमार ने कहा कि बीओ प्रभा मेम का कार्यकाल सराहनीय रहा।इनके कुशल नेतृत्व में शैक्षणिक माहौल बेहतर रहा। इनके साथ दो साल काम करने का मौका मिला।इस मौके पर वेदानंद मंडल गफ्फारी जी,हरेंद्र कुमार कर्ण कंचन कुमारी अनुपमा कुमारी श्यामलाल मंडल सुमन सुनील कुमार अशोक कुमार यादव शैलेंद्र सिंह,मोहन कृष्ण,प्रखंड साधन सेवी विनोद कुमार, प्रवीण कुमार ,शबनम कुमारी समाजसेवी पप्पू मेहता मनोज कुमार महेश कुश्यत,सुमन कुमार महेंद्र मेहता कुसुमकला कुमारी,अनीता कुमारी पूनम कुमारी जयप्रकाश सिंहा मीडिया प्रभारी रामटहल भगत आदि ने भी समरोह को संबोधित किया। वक्ताओं ने एक स्वर में इनके कार्यकाल की सराहना करते स्वास्थ्य लाभ रहने की कामना किया।मौके पर सभी बीआरसी कर्मी मौजूद थे.
