Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:सहरसा में पति ने की पत्नी हत्या, गला रेतने के बाद खेत में फेंकी लाश, क्या है कारण? - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, March 28, 2025

SAHARSA:सहरसा में पति ने की पत्नी हत्या, गला रेतने के बाद खेत में फेंकी लाश, क्या है कारण?


Saharsa Murder: बिहार के सहरसा में एक पति ने अपनी पत्नी की गुस्से में आकर हत्या कर दी. किसी धारदार चीज से गला रेतकर उसे मार डाला. गुरुवार (27 मार्च, 2025) की शाम पुलिस ने एक खेत से उसके शव को बरामद किया. पूरी घटना सौर बाजार थाना क्षेत्र के धमसेना गांव की बताई जा रही है. घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय लोगों की मानें तो पति-पत्नी में गुरुवार को मामूली विवाद हुआ था. गुस्से में विकास यादव ने अपनी पत्नी को मार डाला. किसी धारदार चीज से गला रेतकर हत्या कर दी और मक्के के खेत में लाश को फेंक दिया. घटना अंजाम देने के बाद वह फरार भी हो गया. इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. विवाद का कारण स्पष्ट तौर से पता नहीं चला है लेकिन जितनी मुंह उतनी बातें हो रहीं हैं. जांच के बाद पता चलेगा कि घटना को अंजाम देने में अकेले विकास था या फिर ससुराल पक्ष के और भी लोग शामिल थे.

दूसरी जाति में विकास ने की थी शादी

बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले सौर बाजार थाना क्षेत्र के धमसेना निवासी विकास यादव ने दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी. अंतरजातीय विवाह से लड़की के ससुराल वाले खुश नहीं थे. उसे रखना नहीं चाहते थे. लड़की मुरलीगंज की रहने वाली थी. स्थानीय लोगों की मानें तो शादी के बाज लड़की ने थाने में केस भी किया था. महिला थाने की पुलिस ने एक सप्ताह पहले लड़की को ससुराल भी पहुंचाया था.

बीते गुरुवार की सुबह विवाद ऐसा हुआ कि बात खून-खराबे तक पहुंच गई. घटना के बाद लड़के का पूरा परिवार भी फरार है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि एक महिला की हत्या हुई है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.