Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/सहरसा: नशीली दवा बेचने से मना करना पड़ा महंगा, कारोबारी ने की मारपीट, तीन घायल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, March 1, 2025

SAHARSA/सहरसा: नशीली दवा बेचने से मना करना पड़ा महंगा, कारोबारी ने की मारपीट, तीन घायल


सहरसा। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शारदा नगर वार्ड 34 में नशीली पदार्थों की बिक्री का विरोध करना तीन लोगों को भारी पड़ गया। आरोप है कि इलाके में शराब, कोरेक्स और नशीली टैबलेट बेचने वाले एक कारोबारी ने साथियों के साथ मिलकर विरोध करने वालों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।

घायलों की पहचान शशि भूषण कुमार राय, प्रेम कुमार राय (दोनों शारदा नगर वार्ड 34 निवासी) और मनोज महतो (मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर वार्ड 5 निवासी) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
क्या है पूरा मामला?
घायलों ने बताया कि कुंदन कुमार नामक व्यक्ति इलाके में शराब, कोरेक्स और नशीली टैबलेट बेचता है। कई बार पुलिस की छापेमारी भी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद यह गोरखधंधा जारी है। जब स्थानीय लोगों ने उसे इस अवैध कारोबार को बंद करने के लिए कहा, तो उसने चंदन कुमार, मृत्युंजय राय, प्रेम राउत, बिट्टू राउत, छोटू राउत, सूरज राउत और सुमित राउत के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों में दहशत, पुलिस से की कार्रवाई की मांग
हमले के दौरान एक अन्य व्यक्ति ने बचाने की कोशिश की, तो उसे भी बुरी तरह पीटा गया। इस घटना से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि इलाके में नशे के इस अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सके।
अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है, और क्या नशीली दवाओं के इस काले कारोबार पर लगाम लगाई जा सकेगी या नहीं?