Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/मो. अफसर हत्याकांड मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार:सहरसा में गोली मारकर की थी हत्या - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, March 19, 2025

SAHARSA/मो. अफसर हत्याकांड मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार:सहरसा में गोली मारकर की थी हत्या


सहरसा पुलिस ने मो. अफसर हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि हत्या का कारण जमीनी विवाद और रंगदारी है। घटना 15 मार्च की है, fमो. अफसर कोशी चौक बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान शिवपूरी ढाला के पास अपराधियों ने उन पर दो गोलियां चलाई।

परिजन उन्हें शहर के निजी क्लिनिक ले गए। डॉक्टर ने गोली निकालने के बाद गंभीर हालत के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 17 मार्च को उनकी मौत हो गई।

मृतक मो. अफसर। - Dainik Bhaskar
मृतक मो. अफसर।

मृतक के भाई मो शमसेर ने पड़ोस मे रहने वाले तीन नामजद समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सहरसा सदर थाना मे मामला दर्ज कराया। एक नामजद आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई।

2 आरोपी पर कई आपराधिक मामले दर्ज

पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के गौरबगढ़ से अखिलेश कुमार, संटू यादव, रिक्कू यादव और रणवीर यादव को हिरासत में लिया। पूछताछ में चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों से एक बाइक बरामद की गई है। अखिलेश और रिंकू यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।